ChatGPT Go Version Free For India 2025 ?

चित्र
  Chatgpt go free for India 2025 (चैटजीपीटी गो फ्री फोर इंडिया 2025) = OpenAI ने  chatgpt go free version 4 नवंबर 2025  को निशुल्क कर दिया है। यह भारत के लिए तकनीकी की क्षेत्र में बहुत बड़ी सहायता है। इससे संबंधित पूरी जानकारी नीचे पढ़ें। November 4, 2025 by Kharoud Nighi Wala  ChatGPT Subscription ,chatgpt go free version जो भारतीय लोगों को फ्री में दिया गया वह क्या है? OpenAI ने भारत में ChatGPT go free version इसलिए शुरू किया कि पहले भारतीय यूजर इस सब्सक्रिप्शन का हर महीने ₹1700 देते थे। अब ऐसे नहीं है अब वह इस फीचर का निशुल्क उपयोग कर सकेंगे। तथा chatgpt के सभी बेसिक फीचर आसानी से उपयोग कर सकेंगे। Chatgpt go free for India (यह भारत में क्यों लागू किया गया। इसका उद्देश्य क्या है?) OpenAI ने भारत में chatgpt go free इसलिए लागू किया कि भारत आने वाले समय में तकनीक के क्षेत्र में बहुत कुछ करने  के लिए अग्रसर है। इसलिए ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने यह भारतीय लोगों को आगे बढ़ाने का रास्ता बनाया  है। यह पहले पैसे देकर लिया जाता था। अब यह फ्री कर दिया गय...

Indian vice president Jagdeep Dhankhar resignation?

"उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा इस्तीफा - 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की पूरी जानकारी"

 जगदीप धनखड़ इस्तीफा (Jagdeep Dhankhar resign) :
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया उपराष्ट्रपति जी के द्वारा यह इस्तीफा अचानक से दिया गया। उपराष्ट्रपति जी के द्वारा यह इस्तीफा अचानक से क्यों दिया गया इसके पीछे का क्या कारण है इन सभी की जानकारी नीचे दी गई है जल्द पढ़ें!

July 22, 2025 by Kharoud nighi Wala 


धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?

भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया गया। यह इस्तीफा बहुत ही अचानक से दिया गया है कुछ लोग कयामत लगा रहे हैं कि इस इस्तीफे के पीछे कुछ राजनीतिक कारण हैं परंतु ऐसा नहीं है मैं यहां अपने दर्शकों के लिए यह स्पष्ट कर दूं की उपराष्ट्रपति जी के द्वारा यह जो इस्तीफा दिया गया है इसका कोई भी राजनीतिक कारण नहीं है उपराष्ट्रपति जी ने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है। इस इस्तीफे का कोई भी राजनीतिक कारण नहीं है उपराष्ट्रपति जी का कार्यकाल 2027 तक का था। परंतु उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया। 9 मार्च 2025 को धनखड़ जी के अचानक सीने में दर्द होने से उन्हें एम्स में एडमिट किया गया था और तब से उनके स्वास्थ्य की स्थिति खराब लग रही है उसके बाद जून 2025 में उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय में उन्हे अचानक चक्कर आने की समस्या सामने आई थी। इस प्रकार की स्थितियों को देखकर उन्होंने अब यह निर्णय लिया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति जी को हृदय से संबंधित परेशानियां है और डॉक्टरों की सलाह की माने तो उन्हें अब विश्राम करने के लिए कहा गया है।

जगदीप धनखड़ की जाति क्या है?

भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी जाट समुदाय से आते हैं वह हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र से आते हैं जगदीप जी रहने वाले राजस्थान के झुंझुनू के हैं इससे पहले वह पश्चिम बंगाल के गवर्नर रह चुके हैं 2019 में वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने उसके बाद 2022 तक वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर कार्यरत रहे। उसके बाद इन्हें भारत का उपराष्ट्रपति बना दिया गया। उपराष्ट्रपति जी जाट समुदाय से आते हैं और यह समुदाय इतना ताकतवर और शक्तिशाली माना जाता है बताते हैं कि अंग्रेज जो भारत पर शासन करते थे वह बताते थे की जाट समुदाय को हराना नामुमकिन है जाट लोगों को हराना नामुमकिन है और इसी समुदाय ने केवल भारत के एक  इस समुदाय ने अंग्रेजों के नाकों चने चबा दिए थे अंग्रेज इस समुदाय से आज तक नहीं जीत पाए इसलिए उन्होंने जाट रेजीमेंट का गठन किया था यह जाति बहुत ही ताकतवर और शक्तिशाली मानी जाती यह समुदाय विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं। यह दुनिया का सबसे ताकतवर और शक्तिशाली समुदाय है। 

जगदीप धनखड़ की बेटी का क्या नाम है?

श्री जगदीप धनखड़ जी की बेटी का नाम कामना धनखड़ है उनकी शादी कार्तिकेय बाजपेई से हुई है। जगदीप धनखड़ जी का एक बेटा है जिनका नाम दीपक धनखड़ है श्री जगदीप धनखड़ जी भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर कार्यरत रहे परंतु उन्होंने अपने स्वास्थ्य स्थिति को देखकर उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई 2025 को इस्तीफा दे दिया है धनखड़ जी बहुत ही सरल और उच्च विचार वाले व्यक्ति हैं इन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति पद पर कई साल कार्य किया और देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं। जगदीप जी भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे। इनसे पहले भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू थे जिन्होंने भारत के लिए भारत को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया। और अब उपराष्ट्रपति जी के इस्तीफा दे जाने के बाद भारत के 15वें  उपराष्ट्रपति को चुना जाएगा।


जगदीप धनखड़ जी की पत्नी का क्या नाम है?

जगदीप धनखड़ जी ने 11 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और जगदीप धनखड़ जी ने 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है यह इस्तीफा उन्होंने अपने स्वास्थ्य स्थिति को देखकर दिया है और उनकी पत्नी का नाम डॉ सुदेश धनखड़ है वह बहुत ही सरल और उच्च विचार वाली महिला हैं जगदीप धनखड़ जी और सुदेश जी का विवाह 1979 में हुआ था। जगदीप जी की  बेटी का नाम कामना है और बेटे का नाम दीपक है। जगदीप जी की बेटी ने अपनी स्कूली पढ़ाई जयपुर से पूरी की है और उच्च शिक्षा यूनाइटेड स्टेट अमेरिका से प्राप्त की है।

निष्कर्ष : हम अपने दर्शकों के लिए ताजा जानकारी ,ताजा अपडेट लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं हमने आपको यह बताया कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के द्वारा इस्तीफा क्यों दिया गया, उनकी जाति क्या है, उनकी बेटी का नाम क्या है, उनकी पत्नी का क्या नाम है, यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस जानकारी को शेयर जरूर करें!


           LATEST POSTS

iPhone 17 में क्या नया होगा? भारत और अमेरिका में कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट?https://bhartiyatazanews.blogspot.com/2025/07/iphone-17.html








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2025 में नीट पीजी की परीक्षा कब होगी ?

upsc cse prelims 2025 result

जानें कैसे आरसीबी ( रॉयल चैलेंजर बैंगलोर) ने आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक जीत हासिल की :