Raksha Bandhan ka Shubh muhurt (रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त) : 9 अगस्त को संपूर्ण भारत में पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है, इस त्यौहार की शुभ मुहूर्त की पवित्र घड़ी, समय आदि जानें।
August 9, 2025 by Kharoud nighi wala
क्या है इस पवित्र त्यौहार की शुभ मुहूर्त घड़ी ?
9 अगस्त 2025 को संपूर्ण भारत में रक्षाबंधन जैसा पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है तथा अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है तथा भाई बहन को उपहार देता है। इस पवित्र त्यौहार की शुभ मुहूर्त घड़ी तथा हिंदू पंचांग के अनुसार 5:47 am से 1:24 pm तक है। लगभग 7 घंटे 37 मिनट का शुभ मुहूर्त है। इस शुभ मुहूर्त के बीच बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है।
क्या मैं 1:30 बजे तक राखी बंधवा सकता हूं ?
हां बंधवा सकते हैं लेकिन शुभ मुहूर्त का समय 1:24 pm तक है। आप 1:30 तक राखी बंधवा सकते हैं यह शुभ मुहूर्त के पास का समय है। उचित यह होगा आप 1:30 से पहले राखी बंधवा लें। शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने के बहुत फायदे होते हैं।
भद्रकाली में राखी बंधवाने के क्या नुकसान हैं ?
भद्राकाली में राखी बंधवाने के नुकसान होते हैं, भद्रा काल में बहन को अपने भाई की कलाई में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। यह रावण और उसकी बहन से जोड़कर देखा जाता है बताते हैं रावण की बहन शुर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में राखी बांधी थी और जब से ही रावण का अंत शुरू हो गया था। यदि कोई बहन अपने भाई को भद्राकाल में राखी बांधती है तो जब से ही उसके भाई को कष्ट आने प्रारंभ हो जाते हैं इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ?
रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में बहुत ही पवित्रता से मनाया जाता है। महाभारत के अनुसार, जब भगवान श्री कृष्ण जी ने शिशुपाल का वध किया था तब श्री कृष्ण जी के हाथ में चोट लग गई थी तब द्रौपदी ने उनके हाथ पर एक अपनी साड़ी का टुकड़ा श्री कृष्ण जी के हाथ पर बांध दिया था। वह साड़ी का टुकड़ा बंधने के बाद श्री कृष्ण जी ने द्रौपदी की रक्षा करने का प्रण लिया था तब से ही रक्षाबंधन का त्योहार भारत में मनाया जाता है।
निष्कर्ष : हमने आपको रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है, भद्राकाली में रक्षाबंधन बंधवाने के क्या नुकसान हैं, क्या कोई व्यक्ति 1:30 बजे तक राखी बंधवा सकता है, इस पवित्र त्यौहार की राखी बंधवाने की घड़ी और शुभ मुहूर्त क्या है। यह सभी जानकारी दीं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें